बैंगलोर-राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रवासी
राजस्थानी कर्नाटका संघ की तरफ से आयोजित प्रवासी संवाद व
अभिनंदन कार्यक्रम में शरीक होने हेतु बैंगलोर पहुँचे !! प्रवासी
राजस्थानी कर्नाटका संघ के महामंत्री व लूनी के पूर्व सरपंच डाँ.
जवरीलाल लूनावत ने बताया कि मारवाड़ की परंपरा अनुसार प्रवेश
द्वार पर ढोल थाली व तिलक लगाकर स्वागत किया गया !! कार्यक्रम
स्थल पर पहुँचने के बाद गणपति भगवान की प्रतिमा के आगे
पंडितजी के मंत्रों के साथ सभी समाजों के अध्यक्ष व गांधीनगर ब्लाक
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किरणकुमार ने दीप प्रज्वलित किया !!
गहलोत का स्वागत सभी समाजों के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं
द्वारा फूलों की माला, शाल व साफे से किया गया !!
गहलोत के अभिनंदन व स्वागत कार्यक्रम में जैन समाज,
राजपूत समाज, श्री राजाराम आँजना पटेल समाज, राजपुरोहित
समाज, जाट चौधरी समाज, सिरवी समाज, देवासी समाज,
माहेश्वरी समाज, श्रीमाली व शर्मा व ब्राह्मण समाज, प्रजापत
समाज, जांगिड समाज, रावणा राजपूत समाज, चारण समाज,
कुमावत समाज, सैन समाज, वैष्णव समाज, विश्नोई समाज, खत्री
समाज, दर्जी समाज, घांची समाज, गौस्वामी-गिरी व पुरी समाज व
नाथ समाज के अध्यक्ष व सचिव सहित समस्त पदाधिकारियों ने
भाग लिया !!
डॉ. लूनावत ने स्वागत भाषण में सभी समाजों का आभार व्यक्त किया तथा बैंगलोर में राजस्थान भवन बनाने हेतु कर्नाटका सरकार
से जमीन आवंटन की मांग गहलोत के मार्फ़त की व प्रवासी बंधुओं
के आवागमन हेतु बैंगलोर से जोधपुर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर व
नागोर के लिये लक्ज़री बसें प्रतिदिन चलाने की मांग की गयी !!
कर्नाटका पटेल भवन के सचिव भीमाराम पटेल ने अपने
उद्बोधन में आगंतुक सभी समाजों का स्वागत कर आभार व्यक्त
किया व प्रवासी राजस्थानी कर्नाटका संघ का विशेष आभार व्यक्त
कर कहा कि संघ ने हमारे समाज के भवन में जननायक के
अभिनंदन कार्यक्रम में सभी 36 कौम के समाजों को आमंत्रित
किया यह हमारे लिये गौरव की बात है।
गहलोत ने अपने संबोधन की शुरुआत उपस्थित 36 कौम
के समाजों का नाम लेकर कहा कि आज पूरे राजस्थान के सभी
समाजों से मिलने का सुनहरा मौका मिला व सभी समाजों की
उपस्थिति देखकर मेरा दिल गद्गद हो गया !!
गहलोत ने कहा कि मेरे चालीस वर्षों के समर्पित व लूनी के
अग्रणी निःस्वार्थ कार्यकर्ता लूनावत से बात की और इन्होंने कम
समय मिलने के बावजूद इतनी भारी तादाद में सभी समाजों को
एक ही मंच पर मिलवा दिया मैं इनकी पूरी टीम का धन्यवाद व
आभार व्यक्त करता हूँ !!
गहलोत ने कहा कि मेरे को पार्टी ने बहुत कुछ दिया व मैंने
तीन बार मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए सभी वर्गों के लिये अनेक
कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य किया व कोविड काल के समय
राजस्थान प्रदेश में शानदार मैनेजमेंट किया जिसकी सराहना
स्वयं प्रधानमंत्री ने कई बार की व पूरे शासन व प्रशासन का
सराहनीय सहयोग रहा !! गहलोत ने कहा कि भारत में राजस्थान
प्रदेश अब विश्व का सबसे पसंदीदा पर्यटन राज्य बन गया है व
राजस्थान हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास की तरफ अग्रसर है !!
राजस्थान के प्रत्येक जिले में अनेक तरह के उद्योग व व्यापार
प्रगति कर चुके हैं, अतः प्रवासी बंधुओं को कर्नाटका के साथ
राजस्थान में भी निवेश करने के लिये सोचना चाहिये !!