पूना -महाराष्ट्र की सांस्कृतिक नगरी पूना में बसे सादड़ी निवासियों का 36वां स्नेह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ संम्पन्न हुआ. सम्मेलन बहुत ही शानदार तरीके से किया गया एवं सादड़ी निवासियों को अपनी कला दिखाने का मौका मिला.
सुभाष परमार की अध्यक्षता में श्री सादड़ी (राणकपुर) जैन संघ के तत्वावधान में बिबवेवाडी, गंगाधाम में हुए सम्मेलन का उद्घाटन महेंद्र फुलचंदजी सुंदेशा (निदेशक जितो अपेक्स, ट्रस्टी श्री पार्श्व्वनाथ विद्यालय, वरकाणा) एवं विजय भंडारी डिस्ट्रीक्ट गर्व्हनर लायन्स क्लब, उपाध्यक्ष जीतो श्रमण आरोग्यम की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर श्री संघ के प्रतिभा संपन्न, उपलब्धि प्राप्त सदस्यगण तथा विशेष गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया.
परमार ने अनेक कार्यक्रमों के अलावा इस अवसर पर सादड़ी री वात समाचार पत्रिका का विमोचन किया, इसे निकालने का उद्देश्य सादड़ी निवासियों को एक दूसरे से जुड़े हुये रखना, उनकी विशेषताओं को जन – जन तक पहुचाना है. यह परिकल्पना आज से पहले अपने अध्यक्ष पद के कार्यकाल में देखा गया जो अब साकार हुआ हैं.
संघ के वर्तमान पदाधिकारियों में सुभाष परमार अध्यक्ष, विजय कावेड़िया उपाध्यक्ष, अमित मुथा सचिव, कुमारपाल सोलंकी कोषाध्यक्ष, दिनेश भंडारी सह सचिव, कार्यकारिणी सदस्य विक्रम नाहर, धीरज परमार, किशोर मेहता, धीरेश सोलंकी, अनिक
शाह, जयेश संकलेचा, भरत राठौड़, ललित पुनमिया, खुशपाल पोरवाल, अक्षय बाफना उपस्थित रहे.