कोसेलाव (पाली) श्री शान्तिनाथजी दादा एवं आदिनाथजी दादा के 42वीं ध्वजा रोहण का कार्यक्रम नूतन पेढ़ी का खाद मुहूर्त, भूमिपूजन एवं शिलान्यास के साथ भगवान शांतिनाथ दादा के आंगी अर्पण दी. शासन प्रभावक, व्यख्यान वाचक प.पू. गुरुदेव श्री विश्वोदयकिर्ती सागरजी म. सा. (वी. के. गुरुजी) साध्वी श्री रत्न यशाश्रीजी म. सा. दक्षरत्ना श्रीजी आदि थाणा की निश्रा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ लाभार्थी परिवार विमलकुमार मूलतानमलजी पुनमिया परिवार की ओर से शांतिनाथ दादा को आंगी अर्पण की गई.
लाभार्थी परिवार भूरीबाई फौजमलजी कोठारी / मंजुलाबेन विनोद कुमारजी कोठारी एवं मेघनाबेन विशाल कुमारजी कोठारी परिवार द्वारा भव्य पेढ़ी का भूमिपूजन, खाद मुहूर्त शिलान्यास बड़े हर्षोल्लास के साथ में संपन्न हुआ.
लाभार्थी एवं श्री संघ स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी श्रीमान राजेंन्द्रकुमार कांतिलालजी ललवाणी एवं सुरेशकुमार हीराचंदजी सोनिगरा के घर से ध्वजा के साथ दोनों मंदिरों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. ट्रस्ट मंडल की ओर से सभी लाभार्थी परिवार का बहुमान किया गया.