बाली। उपखंड के दांतीवाड़ा गांव में भामाशाह सिरोया परिवार बाली द्वारा निर्मित अवाले का उद्घाटन कांग्रेस नेता फालना ठाकुर अभिमन्यु सिंह मेड़तिया व भीटवाड़ा सरपंच महेंद्र प्रताप सिंह राजावत ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह में सरपंच राजावत ने कहा कि भामाशाह परिवार द्वारा गांव में पेजका पर अवाले का निर्माण किया है, जो पशुओंके पानी पीने में काम आएगा। वहीं मुख्य अतिथि कांग्रेस ने कहा कि भामाशाह हमेशा विकास कायाX में अग्रणी रहते है। सिरोया परिवार बाली ने जो अवाले का कार्य करवाया है उसके लिये हम भामाशाह परिवार का सम्मान करते हैं। अवाले के निर्माण में वार्ड पंच मदन लुहार का विशेष सहयोग रहा।
इस दौरान समारोह में पुष्पा पुनाराम चौधरी, रामलाल चौधरी, दलाराम चौधरी, डा. किशोर प्रजापत, इदा राम देवासी, नारायण माली, देवाराम प्रजापत, लक्ष्मण माराज, नेनाराम मेघवाल, सहित भामाशाह परिवार के प्रतिनिधि सहित ग्रामवासी मौजूद थे।