साण्डेराव। स्थानीय नगर के राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय सहित सभी सरकारी विद्यालयों के १२८० छात्रछात्राओंको पाठ्य सामग्री के साथ स्कूली बैंग शा. प्रतापचंद कपुरचंद सांकरिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक समारोह के दौरान सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत की मौजूदगी में दिए गएं।
इस दौरान सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वे एकलव्य की तरह पहले अपना लक्ष्य तय कर आगे की शिक्षा ग्रहण करें, सफलता अवश्य मिलेगी । मारवाड़-गोड़वाड़ जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत ने कहा कि साण्डेराव भामाशाहों की नगरी हैं बस इन्हे प्रेरित करने की जरुरत है, इन भामाशाहों के छात्र-छात्राएं यहा नहीं पढते है मगर यह लोग अपनी जन्म भूमि पर शिक्षा व चिकित्सा सहित अन्य विकास कायाX के साथ गांव की
सुविधाओं के लिए हर वर्ष कुछ न कुछ करते रहते है। बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोतीसिंह पुरोहित ने कहा कि सभी नियमित बैग लेकर विद्यालय पहुंचे। जिससे बेहतर अध्ययन हो सके। विद्यालय सभी को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में गंभीर है। जरुरत है मन लगाकर पढने की जो भी पढाई विद्यालय में होती है। उसे घर में पहुंचकर अभ्यास करने का प्रयास करें।
पिछले ९ वर्ष से सांकरिया चेरिटेबल के संचालक परिवार द्वारा निःशुल्क वितरण करने से जरुरतमंद विद्यार्थियों को फायदा हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़-लिखकर अपना भविष्य संवारने की सीख दी। सांकरिया चेरिटेबल ट्रस्ट के इन्द्रराज सांकरिया ने कहा कि भामाशाह परिवार हमेशा सहयोग को तत्पर रहते हैं जबकि भामाशाह परिवार को जब किसी कार्य की जरुरत होती है तो वो समय पर नहीं मिल पाता है।