ओसियां । ओसवाल स्थापना दिवस सेठ श्री मंगल सिंह रतन सिंह देवकी पीढ़ी ट्रस्ट जैन मंदिर ओसियां में श्रद्धा एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस दौरान गुरुदेव रत्न प्रभसिरीश्वर महाराज की डेयरी में छात्रावास के विक्यार्थियों, तीर्थ यात्रियों, धार्मिक अध्यापक तथा छात्रावास वार्डन सहित सभी ने पूजा भक्ति कर श्रद्धा एवं उमंग के साथ हर्षोल्लास के साथ ओसवाल स्थापना दिवस मनाया गया। मांगलिक प्रवचन उद्बोधन के साथ सभी जैन अनुयायी ओसवाल स्थापना दिवस पर प्रार्थना, संयम, त्याग, तप करते है।
इस दौरान बाबूलाल टाटिया, मूलचंद टाटिया, ओमसिंह राजपुरोहित, त्रिलोकचंद छाजेड़, आशुराम जानी, राहुल सुराणा, हरिकिशन लúा, सुनील पुजारी, शशांक शर्मा, राहुल बरडिया आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। दिनभर यहां धार्मिक नगरी सा वातावरण बना रहा।