चेन्नई। श्री वेपेरी श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ , चेन्नई के तत्वावधान मे सिद्धिदायक सिद्धितप के आज पारणे हुए .पाँच संघों ने इस तप में भाग लिया है । श्रीमती गुणीदेवी सुमेरमलजी बालगोता, मेगवला निवासी (फ़र्मः मेटल एंड मेटल इलैक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड) परिवार ने वेपेरी संघ मे सकल श्री संघ का स्वामीवात्सल्य काँ अनुपम लाभ लिया है ।
धर्म के हर कार्य मे बालगोता परिवार आगे वान रहता है , बालगोता परिवार की ख़ूब ख़ूब अनुमोदना और अभिनन्दन जैनम जयन्ती शासनम् |