सादड़ी। स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में संस्था प्रधान विजय सिंह माली के सानिध्य में पथ प्रदर्शक शिक्षक प्रकाश कुमार शिशोदिया ने बालिकाओंको पÌयूचर डायल कार्यक्रम के तहत करियर गाइडेंस दी गई। पथ प्रदर्शक शिक्षक प्रकाश कुमार शिशोदिया ने बताया कि पÌयूचर डायल कार्यक्रम के तहत आज बालिकाओंको कला के क्षेत्र में रोजगार के अवसर, विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप योजनाएं व राजीव गांधी करियर पोर्टल की जानकारी दी।
बालिकाओंने कला के क्षेत्र में करियर को लेकर अपनी जिज्ञासाएं प्रकट कीं, जिसका पथ प्रदर्शक शिक्षक शिशोदिया व संस्था प्रधान विजय सिंह माली ने बालिकाओंकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।उल्लेखनीय है कि पÌयूचर डायल राजस्थान के विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस संबंधित राजस्थान सरकार की अभिनव पहल है जिसके तहत हर विद्यालय में पथ प्रदर्शक शिक्षक नामित किए गए हैं जो करियर गाइडेंस की जानकारी देंगे।