सादड़ी। शिक्षकों की कमी से जूझते विद्यालयों पर तालाबंदी व बच्चों, ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन थम नहीं रहा है। बुधवार को मादा ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पर बच्चों व ग्रामीणों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। शिक्षिका का प्रतिनियुक्ति आदेश निरस्त नहीं करने पर तालाबंदी की चेतावनी दी। १०-११ रिक्त पद भरने की मांग की। देसूरी मुख्य ब्ला@क शिक्षा अधिकारी सहित उच्चधिकारियों को मांग से अवगत करवाया। जिन्होंने समाधान का भरोसा दिलाया।
मंगलेश्वर महादेव राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मादा में २२पद स्वीकृत है। वर्तमान में यहा १२ शिक्षक कार्यरत है। २०० से अधिक बच्चे कक्षा १ से १२ तक अध्ययन कर रहे है। लम्बे समय से रिक्त १०-११ पद में ५ गैर शैक्षणिक पद, १-१ बायला@जी व हिंदी व्याख्याता पद, १संस्कृत शिक्षक, एल-१ के २ पद रिक्त है।
इन पर आज तक नियुक्ति नहीं हुई। इसके बाबजूद शिक्षिका का बीकानेर शिक्षा विभाग निदेशक कार्यालय से जयपूर प्रतिनियुक्ति के आदेश का ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीण भैरुसिंह, राजूसिंह, प्रेमसिंह, सरपंच पुष्पा सुथार, वक्तावरमल सलथार, अजीतसिंह, प्रतापसिंह, जसराज, बाबूसिंह, नारायणसिंह सहित प्रबुद्धजन को भनक लगी तो उन्होंने आक्रोश जताया। बच्चों को स्कूल में जाने से रोक प्रवेश द्वार बंद कर बच्चों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। विभाग के खिलाफ नारेबाजी की घटना की जानकारी देसूरी उखण्ड अधिकारी, तहसीलदार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित जिला शिक्षा पाली को दूरभाष जरिए दी गई।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि रिक्त पदों पर नियुक्ति करें, वरना जल्द ग्रामीण स्कूल पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीण राजूसिंह व भेरुसिंह ने बताया कि बच्चों का अध्ययन तो पहले से प्रभावित हो रहा है। कार्यरत शिक्षक में से नित्य २-३ अवकाश पर रहते है। ऐसे में १२ कक्षओंको संभालने वाले महज ८-९ अध्यापक रह जाते है। व्याख्याता नहीं होने से ११ व १२की पढाई बाधित होती है