सादड़ी। जूणा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पर तालाबंदी बाद शिक्षा विभाग ने यहां शैक्षणिक व्यवस्थार्थ ८ शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया, जिनमें से ३कार्यभार ग्रहण किया, सीबीईईओ, एसीबीईईओ की आक्रोशित ग्रामीणों से दोपहर १२ बजे तक समझाइश वार्ता चली। पूरक परीक्षा आ@नलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्णता को देखते हुए ग्रामीण अभिभावकों ने समझौता कर स्कूल का ताला खोला साथ में चेतावनी दी कि १० जुलाई को सभी ८शिक्षक नहीं पहुंचे तो उग्र आंदोलन होगा।
मोरखा पंचायत के राजस्व ग्राम जूणा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में ४३५बच्चे अध्यन्नरत है। कक्षा १ से१२ तक पढ़ाने वाले महज २ अध्यापक तैनात थे, स्कूल में साफ-सफाई सहित कई काम बच्चों से करवातें एवं लंबे समय से संस्था प्रधान, व्याख्याता, विषयाध्यापक, आफिस स्टाफ व चतुर्थ श्रेणा कार्मिकों के कई पद रिक्त पडे थे।
बीती १ जुलाई से ५ जुलाई तक अभिभावकों ने इंतजार किया, ६जुलाई सुबह ग्रामीण अभिभावक उम्मेद सिंह, समाजसेवी घेवरचंद, गोगाराम चौधरी, पुखराज घाची, रुपदास वैष्णव, मोडाराम देवासी, एडवोकेट श्रीपाल मेघावाल, दुदाराम प्रजापत, बाबुलाल मीणा, मोतीलाल मीणा, मगाराम मेघवाल, नवाराम चौधरी, गोविंद गर्ग, हिरालाल सुथार, मोहनलाल प्रजापत, हिम्मतराम, मांगीलाल चौधरी सहित बडी तादाद में ग्रामीण व बच्चों ने स्कूल पर तालाबंदी कर दी।