मुंबई / वरकाना – मुंबई नटीमन पोईट स्थित वाई. बी चव्वाण सभागृह में 14/4 रविवार को श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय के अध्यक्ष श्री खुबीलालजी टाठौड (उअ) भूतपूर्व अध्यक्ष श्री फतेचंदजी टाणावत, उपाध्यक्ष श्री बाबुलालजी मंडलेशा, श्री राजेन्द्रजी मंडलेशा श्री बाबुलालजी तलेसरा, श्री विजयराजजी सुराणा श्री इन्द्रराजजी भंडारी श्री मुकेशजी भंडारी ने पधारे हुये अपने ट्रस्ट मंडल के साथ निर्विटोध नवनिवाचित श्री बाबुलालजी भुर-मलजी मंडलेशा (मिठी माँ) को नये अध्यक्ष पद पर सुशोभीत कर स्वागत किया अध्यक्ष श्री खुबीलालजी राठौड़ (उअ) ने कहा की आचार्य भगवंत श्री वल्लभसुटीश्वरजी म. साहेब द्वाटा स्थापित विद्यालय जिसमे आज तक चुनाव नहीं हुआ व इस समय चुनावी बिगुल के बीच समाज के समझदार शिक्षित श्रेष्ठी श्री भरतजी पटमार व श्री प्रवीणजी मेहता ने संस्था व समाज हीत मे अपना नाम वापस लिया मैं उनको तहेदिल से धन्यवाद देता हू मैंने मेरे कार्यकाल में कोई गलती की हो किसी को मन में ठेस लगी हो तो मिच्छामी दुगड मांगता हूँ! श्रीपार्श्रनाथ जैन विद्यालय बरकाना का परचम देश विदेश मे फैले, आने वाले दो वर्ष पश्चात संस्था का 100 वर्ष पूर्ण हो रहा है वो आप सभी के साथ सहकार से इस प्रकार मनाए की अपने विद्यालय के विकास की बाते प्रधानमंत्री तक पहुंचे व विद्यालय शिक्षा क्षेत्र का बहुत बड़ा सेंटर (होब) बने। साथ में श्री बाबुलालजी ने तहेदिल से श्री भरतजी परमार व श्री प्रवीणजी मेहता को भी धन्यवाद दिया और कहा की संस्था व समाज हीत में इन दोनो ने अपना नाम वापस लेकर समाज को बहुत बड़ा संदेश पहुँचाया कि समाज में चुनाव प्रणाली कभी सही नहीं हो सकती एक तो छोटा समाज व उसमें भी चुनाव, चुनाव समाज मे आपसी फूट व वैमनस्यता फैलाता है समाज बटता है आखीर समाज में भामाशा – बुद्धीजीवी व कर्मठ कार्यकर्ता तीनों के संगम से ही समाज की हर संस्था का विकास हो सकता है! उन्होंने कहा कि विद्यालय की कोई भी समस्या हो आप मुझे जानकारी दे मैं खुद उनके द्वारा जाकर समस्याओं को हल कटने का प्रयत्न करूंगा लेकिन सोशल मीडिया में जो बाते हो रही हैं कृपया वो बंद करे
इससे समाज व संस्था का अहीत है! ढालोप निवासी श्री माणेकचंदजी राठौड ने इस खुशी के मौके पर भोजन कराने का लाभ लिया समाज बंधुओ ने श्री माणेकजी राठौड का हार पहनाकर बहुमान किया। सभी के चेहरो पर खुशी की लहर थी व हर्षोल्लासीत माहोल मे स्वरूची भोजन लेकर सभा समाप्त की!
श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा ट्रस्ट के नये अध्यक्ष महोदय की हुई घोषणा

Leave a comment
Leave a comment