कोयंबतूर के आर. जी. स्ट्रीट स्थित राजस्थान जैन श्रेतांबर मूर्ति पूजक संघ द्वारा संचालित बड़ा सुपार्श्र्वनाथ मंदिर में श्रीमती कमलाबाई नगराजजी चंडालिया परिवार के अमृतलाल विजयराज चंडालिया ने भगवान महावीर गौशाला के एक एकड़ भूमि योजना के तहत 5 लाख 11 हजार रुपए का दान दिया, इस अवसर पर कोयंबतूर गौशाला के अध्यक्ष बाबूलाल सिंघवी के साथ गौशाला के दिलीप चैपियन एवं संजय छाजेड़ को लाभार्थी परिवार के अमृतलाल और विजयराज चंडालिया ने चैक दिया.
गौशाला के अध्यक्ष बाबूलाल सिंघवी ने कहा कि परमात्मा की असीम कृपा से, कोयंबतूर सादड़ी राणकपुर निवासी श्रीमान नगराजजी राजमलजी चंडालिया के दिव्य आशीष एवं श्रीमती कमलाबाई नगराजजी की प्रेरणा से लाभार्थी परिवार से श्रीमान अमृतलालजी धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला अमृतलालजी चंडालिया के 50वी स्वर्णिम विवाह के उपलक्ष में एक एकड़ भूमि दान 5,11,000रु. श्री भगवान महावीर गौशाला में स्वेच्छा पूर्वक अर्पण किए. आप दोनो को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएँ. दुआ करते है आप 50 साल ही नहीं बल्कि 100 साल तक एक दूसरे का हाथ यूही थामे रहे एक दूसरे के प्रति आपका प्यार हमारे जीवन में खुशी और प्रेरणा का निरंतर स्त्रोत रहेगा.
मंदिर और गौशाला के मीडिया प्रभारी किशोर कुमार जैन ने बताया की लाभार्थी परिवार ने मंदिर में सिद्धचक्र पूजा का भी आयोजन एवं स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया. इस सब कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार के अमृतलाल एवं विजयराज चंडालिया का संघ के अध्यक्ष गुलाबचंद मेहता, सचिव गौतमचंद बाफना एवं कोषाध्यक्ष तेजराज राठौड अन्य कमिटी सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया.