महाराष्ट्र की शान और पुणे शहर की पेशवे-कालीन ऐतिहासिक धरोहर श्री जैन श्रेतांबर दादावाडी टेंम्पल ट्रस्ट, नेहरू स्टेडियम के सामने, सारस बाग के पास, पुणे 411002 के अध्यक्ष पद सन् 2024-2027 श्री अशोक सोहनलालजी गुंदेचा की सर्वानुमते पुनः नियुक्ती हुई है.
अध्यक्ष : अशोक सोहनलालजी गुंदेचा, उपाध्यक्ष : महेन्द्र मिश्रीमलजी केरींग, सेक्रेटरी : मीठालाल तेजराजजी जैन सह सेक्रेटरी : महेन्द्र शंकरलालजी राठोड कोषाध्यक्ष : कांतीलाल हिराचंदजी पालेशा सह कोषाध्यक्ष : महावीर मांगीलालजी बाफना ट्रस्टी : चंद्रकांतजी डाहयालालजी संघवी, सुरेश मोहनलालजी ललवाणी, बालचंद मोटाजी जैन (कटारिया), रमेश राजमलजी बोराणा, नरेश लालचंदजी मेहता, मुकेश जयप्रकाशजी ललवाणी.
श्री जैन श्रेतांबर दादावाडी टेंम्पल ट्रस्ट के पुरे साल भर कार्यक्रमों की भरमार रहती है. इनमें मुख्य कार्तिक पौर्णिमा का मेला, चैत्र पौर्णिमा का मेला, शासन स्थापना दिवस कार्यक्रम, 15 ऑगस्ट व 26 जनवरी ध्वज वंदन, वार्षिक ध्वजा रोहण कार्यक्रम प्रति सोमवार दादा जिन कुशल सुरि पुजा व रात्रि में भक्ति भावना, पौष दशमीतप, चैत्र मासकी ओली, आसोज मास की ओली, भोजनशाला, अहिंसा भवन हॉल, छोटे मोठे हॉल की उपलब्धता, यात्रीयों के लिये ठहरने की सुविधा उपलब्ध है. इस तरह शासन प्रभावना के कार्यक्रम समय समय पर होते रहते है. दादावाडी में शत्रुजय महातीर्थ की प्रति कृती बनाई गई है, हजारो दर्शनार्थी दर्शन वंदन का लाभ पुरे साल भर लेते है. यहाँ पर साधू साध्वीओं के चार्तुमासभी संपन्न हुए है.
इस वर्ष श्री जैन श्वेतांबर दादावाडी टेंम्पल ट्रस्ट के अंतर्गत प.पू. मुनिराज श्री डॉ. लाभेश विजयजी म. सा. एवम् प.पू. मुनिराज श्री ललीतेश विजयजी म. सा. का चार्तुमास सन् 2024 का सुनिश्चित हुआ है. चार्तुमास प्रवेश 15 जुलाई 2024, सोमवार स. 2080 आषाढ सुद-9 प्रात 9:00 बजे होगा.