सूरत, श्री महावीर जैन सेवा मंडल (सादड़ी – राणकपुर) सूरत की 46 वीं वार्षिक साधारण सभा श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के प्रांगण में मंडल के अध्यक्ष मुकेश रांका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
मंडल सचिव प्रवीण पुनमिया द्वारा वार्षिक साधारण सभा का संचालन किया गया. दीप प्रज्वलन के बाद, वर्ष दरम्यान दिवंगत सदस्यों को मोन रख कर श्रद्धांजलि अर्पण की गई.
सचिव प्रवीण पुनमिया द्वारा गत वर्ष साधारण सभा की कार्यवाही की जानकारी दी गई, कोषाध्यक्ष बलवंत शाह द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया.
अध्यक्ष – मुकेश रांका द्वारा वर्ष दरम्यान मंडल की गतिविधियों के बारे में सभा को अवगत कराया गया एवं सभी प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया. गत तीन वर्षों के कार्यकाल दरम्यान मंडल के सदस्यों के साथ सहकार के लिये आभार व्यक्त किया गया.
सचिव – प्रवीण पुनमिया ने नए अध्यक्ष के चयन से पूर्व आम सभा को जानकारी दी, कि मंडल के गौरवशाली इतिहास में कभी भी अध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ है, आज दिन तक अध्यक्ष का सर्व सम्मति से चयन किया गया हैं, और आगे भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने की अपील की गई.
वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण होने से नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिये चयन अधिकारी श्री बाबूलाल जी रांका एवं श्री संपत के शाह की नियुक्ति की गई. आम सभा को नए अध्यक्ष के नाम पर विमर्श के लिये यथोचित समय दिया गया.
आम सभा से श्री भरत रांका ने अध्यक्ष पद के लिये श्री विपुल ओसवाल के नाम का प्रस्ताव रखा और प्रवीण पुनमिया ने अनुमोदन किया.
लेकिन विपुल ओसवाल स्वयं ने वर्तमान अध्यक्ष श्री मुकेश चम्पालाल जी रांका के नाम का प्रस्ताव रखा, श्री मुकेश रांका इस पद के लिये तैयार नहीं थे, उनका ऐसा मानना था कि लगातार दो टर्म 6 वर्ष की जिम्मेदारी वह निभा चुके हैं इसलिए किसी और सदस्य
को मौका देना चाहिए.
श्री मुकेश रांका को मंडल के बुर्जुग सदस्यों द्वारा काफी समझाने एवं आम सभा के जबरदस्त समर्थन के बाद, अध्यक्ष पद के लिये लगातार तीसरे कार्यकाल के लिये, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ चयन अधिकारी द्वारा श्री मुकेश चम्पालाल जी रांका (VIMLON
GROUP) के नाम की घोषणा की गई. आम सभा की भावनाओं का सम्मान करते हुए श्री मुकेश रांका ने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिये अध्यक्ष बनने की अपनी सहमति जताई.
श्री मुकेश रांका ने मंडल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, एवं महावीर जैन सेवा मंडल के प्रति तन, मन, धन से एवं निष्ठा पूर्वक समर्पित रहने का विश्वास दिलाया. लक्की ड्रा एवं भोजन के साथ आम सभा की कार्यवाही पूर्ण हुई.