हिंदूहृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख वंदनीय श्री बाळासाहेब ठाकरे के आशिर्वाद से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिवसेना मुख्य नेता आदरणीय श्री. एकनाथजी शिंदे साहबाने राजस्थान गोड़वाड़ निवासी श्री बद्रीनारायण बेडसा (परेल मुंबई) को शिवसेना महाराष्ट्र व्यापार सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं.
अपने नियुक्त पर बद्रीनारायण बेडसा ने कहा है कि यह नियुक्ती मेरी नही है बल्कि समस्त राजस्थान के भाईयो की है, इस नियुक्ती के माध्यम से समस्त व्यवसायियों को पूरी मदद करुंगा. महाराष्ट्र के सभी व्यापारी, उद्योजक, कारखाने वाले व छोटे व्यापारी मुझसे कभी भी किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकते है.
बद्रीनारायण बेडसा की नियुक्ती पर सभी व्यापारी मे हर्ष की लहर आ गई है, उनकी नियुक्ती पर मुंबई के ज्वेलर्स, कपडा बाजार, मेटल मार्केट व अन्य संस्थानो ने बेडसा को ढ़ेर सारी बधाईयाँ दी.
शीघ्र ही मंबादेवी इलाके में उनके आफिस का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री. एकनाथराव शिंदे के कर कमलों
द्वारा होगा.