मंडार – जैन समाज के कोठारी परिवार की कुलदेवी श्री सच्चियाय माताजी एवं कुलदेवता श्री गोरा भैरुजी की 13वीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ पूरे जैन समाज ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. शोभायात्रा का कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं शोभा यात्रा के साथ में ध्वज लेकर मंदिर परिसर पहुंचे जहां पर मंदिर परिसर में, अभीषेक, श्रृंगार एवं हवन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें पूरे जैन समाज ने भाग लिया.
तत्पश्चत मंदिर परिसर पर ध्वजारोहण किया गया एवं समस्त समाज बंधुओ को गुड़ की प्रभावना वितरित की गई एवं कार्यक्रम को लेकर दोनों मंदिरों की भव्य सजावट की गई. मंदिर की वर्षगांठ के आयोजन को लेकर कोठारी परिवार की ओर से पूरे जैन समाज के लिए, तीनों समय की, नवकारशी भी रखी गई.