मुंबई – दादर श्री शांतिनाथजी जैन मंदिर स्थित कोठारी हॉल में मानवसेवा सोश्यल ग्रुप लगातार दूसरे वर्ष साधार्मिक जैन विद्यार्थी को कीट वितरण करने का जो बीड़ा संस्थापक अध्यक्ष श्री दिलीपजी राठौड़ (बाली) ने उठाया है इस वर्ष 200 से अधिक जरुरतमंद साधार्मिक विद्यार्थीओं को स्कूल किट वितरण कर साधार्मिक मानव सेवा का अनुठा उदाहरण पेश किया 8 जून शनिवार को
सुबह कोठारी हॉल में युग प्रवाह पत्रिका के संपादक गौ सेवक भामाशा राष्ट्रीय
कवी श्री युगराजजी (बिजोवा) श्री वरकाणा पार्श्रवनाथ तीर्थ के भुतपूर्व अध्यक्ष श्री प्रवीणजी लुणिया श्री वरकाणा पार्श्वनाथ तीर्थ के दोनो उपाध्यक्ष महोदय श्री प्रवीणजी मेहता श्री प्रकाशजी कोठारी श्री महावीरजी लोढ़ा श्री गणपतजी कोठारी श्री सज्जनराजजी रांका, हीरालाल जी मेहता श्री विक्रमजी राठौड़ श्री प्रकाशजी सेठीया, श्री अतुलजी मेहता, श्री रमेशजी रांका श्री परेशजी श्री जितेंद्रजी संघवी शा शेषमलजी फुलचंदजी नेनावत समाज सेविका श्रीमती ममताजी सुराणा व समाज के एक से बढ़कर एक श्रेष्ठीर्वयो की हाजरी में 200 से अधिक साधार्मिक विद्यार्थीओं को स्कूल बैग के साथ स्कूल किट वितरण किया गया.