सादड़ी – भीषण गर्मी को देखते हुए बस स्टैंड पर निशुल्क छाछ वितरण कैंप लगाया गया. लोगों को गर्मी से राहत मिल सके जिसको देखते हुए भामाशाह मूलचंद ताराचंद पुनामिया चेरिटेबल ट्रस्ट, नरेन्द्र प्लास्टिक प्रा. लि. मुंम्बई हाल सादड़ी द्वारा पुनामिया फार्म से आने वाले दूध की छाछ बना कर निशुल्क वितरण की गई. रवि लुहार ने बताया कि भामाशाह निमित पुनमिया फार्म से दूध की छाछ बना कर लोगों को गर्मी से राहत के लिए कार्य किया जा रहा है. इस दौरान हितेन्द्रसिंह, सुरेन्द्र, गोकुल आदि उपस्थित रहे.