जयपुर- राजस्थान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के समय बनाए गए 17 नए जिले और तीन संभागों पर सूबे की राजनीति में गदर मचा हुआ है. प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से इन नए जिलों और तीन संभागों की प्रशासनिक, वित्तीय और भौगोलिक स्थिति के पुर्नरावालोकन के लिए बनाई गई मंत्रिमंडलीय समिति पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने इस पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद भाजपा सिर्फ राजस्थान के विकास कार्यों पर ब्रेक लगाने और जनहित की योजनाओं को बंद करने का कार्य कर रही है.
खाचरियावास का सरकार पर निशाना कांग्रेस नेता प्रतापसिंह
खाचरियावास ने कहा कि राज्य में नई सरकार की ओर से कोई नई योजना जन कल्याण के लिए नहीं लाई गई है. बल्कि आम आदमी को राहत देने के लिए बनाई गई योजनाओं को बंद करने का कार्य किया जा रहा है. नए जिलों और संभागों के गठन की समीक्षा पर कांग्रेस ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार किसी भी नए जिले और संभाग की समीक्षा बंद नहीं कर सकती.