आजीवन कायमी पूनम के लाभार्थी पंपुबाई घीसूलालजी बदामिया राठौड़ परिवार
वरकाणा – गोड़वाड़ की पंचतिर्थी का मुख्य तीर्थ एवं गोड़वाड़ की राजधानी श्री वरकाणा पार्श्र्वनाथ बावन जिनालय जैन तीर्थ की पावन धरा पर जेष्ठ पूनम की यात्रा करने पधारने का निमंत्रण पूनम के आजीवन कायमी लाभार्थी सादड़ी (राणकपुर) निवासी श्रीमती पंपुबाई घीसूलालजी बदामिया राठौड़ परिवार ने दिया हैं. राठौड़ परिवार ने 21 जुलाई को दर्शन को आनेवालों को नास्ता – नवकारसी का लाभ देने की विनंती की हैं. श्री वरकाणा पार्श्व्वनाथ जैन तीर्थ ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष रमेशकुमार जे. कोठारी व सचिव अशोक जे. तापड़ीया ने भी भक्तों से पधारने की विनंती की है.