बालराई – भवंरीबाई घेवरचंदजी सुराणा के पुत्र द्वय दिलीप एवं आनंद सुराणा (माइक्रो लैब्स लिमिटेड बैगंलुरु) द्वारा नवनिर्मित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालराई का भव्य उद्धाटन हुआ. आचार्य श्री जिनोत्तमसूरीश्वर म.सा. आदि ठाणा एवं साध्वी
अक्षयरसाश्री (मधु महाराज) आदि ठाणा की उपस्थिति में उदारमना भवरीबाई घेवरचन्द सुराणा परिवार के करकमलों द्वारा विधिवत उद्धाटन सम्पन्न हुआ.
उत्तम सुराणा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व विशेष अतिथि पशुपालन एवं देवस्थान विभाग मंत्री क्षेत्रीय विधायक जोराराम कुमावत थे. समारोह में पाली सांसद पी.पी.चौधरी, जिलाधीश एल.एन.मंत्री, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी, बालराई सरपंच केसाराम कुमावत की भी उपस्थिति रही.
नवनिर्मित दो मंजिला स्कूल में 24 कमरों के साथ प्रिंसीपल कक्ष, रिसेप्शन कक्ष, कार्यालय, कर्मचारी रूम, लाइब्रेरी, रसायन, भौतिक एवं जीवविज्ञान की तीन प्रयोगशाला, सभागार, खेलकूद रूम, मिड-डे कैंटिन, स्टोर, रूम आदि हैं. शुद्ध पेयजल के प्याऊ की व्यवस्था के साथ खेलकूद का विशाल मैदान है. दूसरे दिन बालराई स्थित श्री चन्द्रप्रभु स्वामी जिनालय की 49वीं वर्षगांठ पर 50वीं नूतन ध्वजा प्यारीबाई चुन्नीलालजी सुराणा परिवार बालराई द्वारा गई.
ज्ञातव्य है कि माईक्रो लेब्स लिमिटेड के संस्थापक स्व. घेवरचंद सुराणा ने शिक्षा एवं धर्म के प्रति अपने लगाव के कारण बेंगलूरु में साउथ एण्ड सर्कल पर सुराणा कॉलेज का निर्माण करवाया था और साथ ही होसुर रोड पर विशाल श्री सुशील पार्श्व्वधाम तीर्थ का भी निर्माण करवाया.
कालांतर में उनकी अर्द्धांगिनी भंवरीबाई सुराणा के मार्गदर्शन में उनके पुत्रों दिलीप – अर्चना सुराणा एवं आनंद – मोनिका सुराणा ने इसको गति देते हुए आज अपने उद्योग माइक्रो लेब्स के साथ ही सुराणा कॉलेज और श्री पार्श्व सुशील धाम को नई ऊंचाइयां प्रदान की है. सुराणा कॉलेज अब ऑटोनोमस के साथ ही केंगेरी में भी एक विशाल स्व भवन में स्नातकोत्तर शिक्षा प्रदान कर रहा है.
श्री सुशील धाम के पास सुसवाणी माता धाम में भी सुराणा परिवार का अमूल्य सहयोग रहा है. इसी प्रकार कई जगहों पर धार्मिक भवन आदि के निर्माण में सुराणा परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है.