समर्पण ग्रुप हुबली के सदस्यों ने कोल्हापुर महालक्ष्मी एवं कुंभोजगिरि तीर्थ स्थित जगवल्लभ पार्श्वनाथ तीर्थ की 2 दिवसीय दर्शन यात्रा का आयोजन किया यात्रा समिति के सह चैयरमेन सुभाष चंद्रा डंक ने यात्रा प्रथम दिन सभी सदस्यों ने शिरोली स्थित सीमंधर स्वामीजी के पूजन दर्शन वंदन किये, सभी ने कोल्हापुर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन किये, वहां से कुंभोजगिरि तलेटी में स्थित जहाज मंदिर के दर्शन किये, दूसरे दिन सदस्यों ने गिरिराज पर स्थित जगवल्लभ पार्श्वनाथ भगवान् के पूजन दर्शन वंदन किये. यात्रा समिति के चैयरमेन गौतम इस दर्शन यात्रा का सम्पूर्ण लाभ समर्पण ग्रुप के समर्पित सदस्य संघपति ललित सेहलोत ने लिया.
ग्रुप के अध्यक्ष जसराज लुनिया ने सभी का आभार जताते हुए यह तीर्थ दर्शन यात्रा बहुत अच्छी रही व सभी ने तीर्थ दर्शन किये यह हम सभी के लिए यादगार क्षण है साथ ही इस दौरान आचार्य साधु भगवन्तो के दर्शन हमें मिले यह हमारा सौभाग्य इस यात्रा के कार्यक्रम बनाने में सहयोग के लिए लुनिया ने संस्थापक संघपति ललित सेहलोत, चेयरमैन गौतम गोलेछा का आभार व्यक्त किया.