सादड़ी – चातुर्मास धर्म साधना निमित्त जैन साधु व साध्वी भगवंतों का नगर प्रवेश हुआ. सेठ धर्मचंद दयाचंद श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक संघ तत्वावधान में आयोजित चातुर्मास निमित्त साधु प्रशांतशेखर, प्रेमरतन, साध्वी तत्वदर्शिता, भव्यदर्शिता मुक्तिधाम से विहार कर सादड़ी नई आबादी चौक पहुंचे. यहां से बधावणा वरघोड़ा निकला.
नगर प्रवेश दौरान ढोल नगाड़ो पर नाचते झूमते श्रावक श्राविकाएं चल रहे थे. बस स्टैंड लाइब्रेरी पर जैन संघ से साधु-साध्वी भगवंतों का सामैया कर स्वागत किया. वरघोड़ा में सैकड़ों गुरु भक्तों सहित सकल संघ के साथ कांच मंदिर, चिंतामणि पार्श्व्वनाथ मंदिर से मैन बाजार होते हुए वरघोड़ा जैन न्याति नोहरे पहुंचा. उसके बाद गुरु भगवंतों ने व्याख्यान धर्म प्रवचन में चातुर्मास माह की महत्ता बतलाई.
इस दौरान मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष पोपट सुंदेशा, प्रदीप राठौड़ (सेलो ग्रुप), रमेश रांका, महेन्द्र पुनमिया, विजयराज राठौड़, ललित करबावाला, नरेश रांका, प्रमोद जैन, खूबीलाल राठौड़, विरेंद्र एवं भावेश जोधावत सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे.