देसूरी – सिन्दरली ग्राम में समाजसेवी एवं भामाशाह गुलाब चौधरी द्वारा स्व, जगीबाई पत्नी उदारामजी चौधरी की स्मृति में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिन्दरली के नवीन भवन का आज विधिवत रुप से पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया गया है. सिन्दरली ग्राम के समाजसेवी व भामाशाह गुलाब चौधरी व गणपत चौधरी सदैव शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहते है.
विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायतराज मंत्री ओटाराम देवासी बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत की मौजूदगी रही. इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों समेत साधु संत समाजसेवक ग्रामीण व जणवा चौधरी समाज के सेकड़ो लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान पंचायतराज मंत्री ओटाराम देवासी बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत व साधु संतों का साफा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया.