देसूरी राज्य सरकार के आदेशानुसार उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास तहसीलदार हर्मेंद्रसिंह चौहान घाणेराव ग्राम पंचायत पहुंचे एवं विधिवत पुलिस बंदोबस्त के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरु करवाई संरपंच उम्मीदवार के लिए अशोक कुमार माली एवं ललिता राजेश कुमार मेवाड़ा ने अपनी नामांकन भरे दो उम्मीदवार होने पर समय पर मतदान कराया गया. मतदान में ललिता राजेश कुमार मेवाड़ा को 12 मत व अशोक माली को 5 मत मिले अशोक माली को 7 मतों से हरा कर ललिता राजेश कुमार मेवाड़ा को 7 मतों से विजय घोषित किया गया.
उल्लेखनीय है कि घाणेराव सरपंच सीट ओबीसी की आरक्षित सीट थी राज्य सरकार द्वारा एक आदेश के तहत सरपंच को निलंबित किया गया था जिसको लेकर राज्य सरकार ने विधिवत वार्ड पंचों से नामांकन करवा कर चुनाव प्रक्रिया के तहत ललिता धर्मपत्नी राजेश कुमार मेवाड़ा को 7 मतों से विजय होने की घोषणा की. मतदान के बाद विधि-विधान से निर्वाचित सरपंच के नाम की घोषणा की गई. इस अवसर पर नायब तहसीलदार
शंकर लाल परिहार अतिरिक्त विकास अधिकारी ललित व्यास ग्राम विकास अधिकारी गणेश राम मेघवाल वार्ड पंच गिरधारी लाल सलीम खान भैराराम शरीफ मोहम्मद सदकीदेवी, ममता, हुलासी, दुर्गा देवी, अणसी देवी, चंद्राकंवर ललिता देवी सहित समस्त 17 वार्ड पंच मौजूद रहे.
एक ही परिवार से चौथा सरपंच निर्वाचित घाणेराव पंचायत में मेवाड़ा परिवार से पुण्या धर्मपत्नी छगनलाल मेवाड़ा 1995-1999 तक, संतोष धर्मपत्नी चंद्रशेखर मेवाड़ा 2015- 2020 तक, चंद्रशेखर मेवाड़ा पुत्र छगनलाल मेवाड़ा 2020-30 जून 2024 तक उपचुनाव में ललिता धर्मपत्नी राजेश मेवाड़ा 9/7/24 को सरपंच निर्वाचित वही चंद्रशेखर मेवाड़ा 2010 से 15 तक उप सरपंच पद पर रहे वही लगातार कई वर्षो से वार्ड पंच पद पर भी रह चुके है.
17 वार्ड पंचों में से 12 वार्ड पंचों ने ललिता राजेश मेवाड़ा के पक्ष में मतदान कर यह जाहिर कर दिया कि आज भी घाणेराव ग्राम पंचायत क्षेत्र में मेवाड़ा परिवार का विशेष महत्व नजर आ रहा.