सादड़ी – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनाना अस्पताल नेत्र दन्त इकाई यूनिट वार्ड में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच रोगोपचार चिकित्सा शिविर में भैरव नेत्र यज्ञ समिति बिसलपुर नेत्र जांच रोगोपचार टीम ने ४७० मरीजो की जांच कर उपचार किया.
चिकित्सालय प्रभारी डॉ. राजेन्द्रकुमार पुनमिया ने बताया समाजसेवी नरेंद्र पुनमिया की १६वीं पुण्यतिथि पर दानदाता लाडकंवर, निमित्त पुनमिया, पुनित पुनमिया के आर्थिक सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारम्भ रुद्र पुनमिया, पूर्वमंत्री अचलाराम मेघवाल, डॉ. मनोजकुमार सक्सेना, डॉ. सुखदेव सुथार, डॉ. मीता पुनमिया, पार्षाद संजय बोहरा, पेंशनर समाज सरंक्षक गुलाबशंकर बोहरा, पेंशनर अध्यक्ष जीवराज लोहार, गोविंदप्रसाद व्यास ने किया.
नेत्र विशेषज्ञ योगेश जांगिड़ व भैरव नेत्र चिकित्सालय टीम ने मरीजों की जांच कर उपचार किया. शिविर में ४७० मरीजों की जांच हुई. जिनमें से २११ मरीजों को निशुल्क चश्मा एवं ३५ मोतियाबिंद चिन्हित मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर उपचार किया. जिनका ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण बीसलपुर भैरव चिकित्सालय में होगा. शिविर में डॉ. संजय परमार, डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. राजेन्द्रसिंह राठौड़, डॉ. अविनाश चारण, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. अजयपाल जानू, डॉ. स्वाति ने सहयोग किया.