युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री कुलदीप कुमार जी एवं मुनि श्री मुकुल कुमार जी ने अहमदाबाद से विहार कर 700 से भी अधिक किलोमीटर की पदयात्रा कर दक्षिण मुंबई स्थित कालबादेवी आचार्य महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल में भव्य रैली के साथ मंगल प्रवेश किया।
मुनि श्री कुलदीप कुमार जी ने कहा-आज मैं आचार्य श्री के वचनों की पालना कर निश्चित हो गया हूं। चातुर्मास में सभी जन त्याग, तपस्या, सेवा और साधना में स्वयं को ऐसे नियोजित करें की जैनत्व सार्थक हो जाए।
मुनि श्री मुकुल कुमार जी ने कहा- यह चातुर्मास केवल औपचारिक अथवा स्मृति मात्र बनकर न रह जाए हमारी ज्ञान की धारा समुज्वल रहे आस्था का आधार सशक्त बने और चारित्र श्रेष्ठता के शिखर पर पहुंचे ऐसा पुरुषार्थ हमे करना है।
इस अवसर पर अहमदाबाद सभा मंत्री विकास पितलिया ने अपने वक्तव्य में कहा – मुनिद्वय का अहमदाबाद में द्विवर्षीय प्रवास ऐतिहासिक रहा। 16 रंगी तपोअनुष्ठान 415 अठाई एवम् 55 पचरंगी तप दो वर्षों में तपस्या के अद्भुत कीर्तिमान बने मुनिद्वय जहां भी जाते हैं
धर्म प्रभावना की लहर बन जाती हैं कार्यक्रम की इसी कड़ी में स्वागत गीत महिला मंडल द्वारा स्वागत भाषण फाउंडेशन अध्यक्ष कुंदनमल धाकड़, मंत्री लक्ष्मीलाल डागलिया, कार्यध्यक्ष गणपतलाल डागलिया, दक्षिण मुंबई सभा अध्यक्ष सुरेश एन डागलिया, ते. यू. प अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया, महासभा के पूर्व अध्यक्ष किशनलाल डागलिया, मुंबई सभा अध्यक्ष मदनलाल तातेड कार्य अध्यक्ष नवरत्न गन्ना, ज्ञानशाला की गतिविधि प्रस्तुति महिला मंडल मंत्री संगीता राठौर, आ.भा.ते.यू प क्षेत्रीय संयोजक कमलेश भंसाली, अणुव्रत क्षेत्रीय समिति नरेंद्र मुणोत, सभा, युवक परिषद का सामुहिक स्वागत गीत, जतनलाल पुगलिया, अणुविभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सुराणा, मोटिवेशनल स्पीकर दीपेश मोटावत, राहुल मेहता, अहमदाबाद से राजू मेहर, सभा के मंत्री विकास पितलिया, भोजन प्रायोजक कल्पना आनंद जी सेठ का विशेष सहयोग रहा।
शपथ ग्रहण समारोह सभा को निवर्तमान अध्यक्ष गणपतलाल डागलिया और तेयुप के निवर्तमान युवक परिषद को नितेश धाकड़ ने शपथ दिलाई आभार ज्ञापन ते यू प मंत्री श्रेयांश मुनोत ने किया कार्यक्रम का कुशल संचालन दक्षिण मुंबई सभा मंत्री दिनेश धाकड़ ने किया यह जानकारी उत्सव धाकड़ ने दी