आदर्श विद्यालय सादड़ी में दिनांक 27 अगस्त ,2024 को छात्र-छात्राओं द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लाह एवं धूमधाम से मनाया गया । कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण और राधा के वेशभूषा में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कक्षा नर्सरी से प्रथम के बच्चों ने भजन तथा श्लोक /मंत्र उच्चारण कर विद्यालय का वातावरण भक्तिमय बना दिया । इस दिन कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों के लिए नृत्य ,भजन ,श्लोक गायन, डांडिया नृत्य , मटका रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कक्षा छठी से दसवीं तक के बच्चों की दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही । छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित अनेक प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए । इसके साथ ही प्रधानाध्यापिका हेमलता सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के कर्म करने सहित समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है ।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका ने सभी अभिभावक ,शिक्षक तथा छात्रों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनकी सराहना की तथा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया । मंडल अध्यक्ष श्री दिलीप भंडारी तथा अन्य मंडल सदस्यों ने सभी बच्चों , शिक्षकों तथा अभिभावक को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं प्रेषित की