🙏 हार्दिक अनुमोदना 🙏
श्री जैन संस्कार वाटिका हैदराबाद द्वारा आयोजित श्री आगरा अकबर प्रतिबोधक जगद्गुरु हीरसुरी दादावाडी , भरतपुर दादा गुरुदेव श्री राजेंद्रसुरीजी की जन्मभूमी , शौरीपुरी श्री नेमिनाथ भगवान की च्यवन एवं जन्म कल्याणक भूमी , कम्पिलपुर श्री विमलनाथ भगवान की कल्याणक भूमी अहिच्छत्रा श्री पार्श्वनाथ भगवान की साधना स्थली, हस्तिनापुर श्री शांतिनाथ, कुंथुनाथ, अरनाथ भगवान के च्यवन, जन्म , दीक्षा, केवलज्ञान कल्याणक भूमि, महाराजा श्रेयांस कुमार द्वारा आदिनाथ भगवान को 400 निर्जल ( चौविहार ) उपवास के पारणा स्थली, नेमिनाथ भगवान के पूर्व तीसरे भव मे तीर्थंकर गोत्र कर्म बाँधने की पवित्र भूमी आदि तिर्थो की यात्रा का सम्पूर्ण लाभ लेने वाले मरुधर मे मांडवला निवासी श्रीमती खम्मादेवी शांतिलालजी चौधरी परिवार द्वारा दिनांक 03-10 से 09-10-2024 तक की लगभग 700 यात्रालुओं का यात्रा संघ की जितनी अनुमोदना की जाये उतनी कम है!
चौधरी परिवार ने राजधानी एक्सप्रेस से आने जाने की, एवं सम्पूर्ण AC बसों के द्वारा यात्रा कराई ! लगभग 350 वर्षीतप आराधको के बियासणा की सुन्दर व्यवस्था एवं 350 सग्गे संबंधी, मित्र आदि के लिए तीनों टाइम खाने पिने की व्यवस्था , ट्रैन मे तपस्वीयों के लिए दो दो काल के पिने के गर्म पानी एवं यात्रियों के लिए तीनों टाइम खाने की सुन्दर उत्तम व्यवस्था की!
आने वाले सभी 700 यात्रालुओं को बहुत ही उदारता से KIT, सूटकेस आदि देकर अच्छा बहुमान कीया! संस्कार वाटिका के वर्धमान मुकेशजी चौहान , प्रवीण घेवरजी बंदामुथा, के नेतृत्व मे संस्कार वाटिका के उत्साही युवान अमित कीर्तिभाई श्रीश्रीश्रीमाल, अविनाश अमृतजी बालड,योगेश कमलेशजी बंदामुथा, कुणाल , राहुल नरपतजी बंदामुथा अक्षय रविंद्रजी सालेचा आदि समस्त युवा टीम एवं भागुबेन महावीरजी खांटेड, नितुबेन बागरेचा, रुचिता वर्धमान चौहान , प्रवीण बंदामुथा , शिक्षा आदि बहनों की टीम ने जो अद्भुत कार्य शैली से इस यात्रा को सफल बनाने मे सहयोग कीया है, उसकी खुब खुब अनुमोदना करता हूँ !
पिछले 15 वर्षों से लगातार संस्कार वाटिका की टीम द्वारा धार्मिक पाठशाला संस्कारशाला के द्वारा जिनशाशन की सेवा के कार्य के साथ साथ सम्मर वेकेशन मे ऐतिहासिक उपधान अढ़ारीया , सम्मर वेकेशन मे पालिताना मे ऐतिहासिक नव्वाणु यात्रा , सम्मर वेकेशन मे 5 दिवसीय छ री पालित संघ , तीर्थ रक्षा हेतु 15000 से 20000 लोगो की ऐतिहासिक रेली आदि के बाद अब 350+ आराधको का वर्षीतप आराधना कराने का आयोजन चल रहा हे! इसी वर्षीतप के उपलक्ष्य मे चौधरी परिवार द्वारा इस यात्रा का आयोजन सफलतापूर्वक सुसम्पन्न हुआ है ! देव गुरू की कृपा से निर्विघ्न रुप से यात्रा की सफलता की खुब खुब अनुमोदना करता हूँ ! मे शाशनदेव से प्रार्थना करता हूँ की चौधरी परिवार एवं संस्कार वाटिका को और भी अधिक शक्ति प्रदान करें और आगे भी जिनशासन की जाहोजाहाली करने और करवाने के अधिक से अधिक आयोजन करते रहे ऐसी मंगलकामना