राव, परिहार परिवार के जातरुओं का पैदल संघ आराध्य कुलदेवी गाजण माता के दर्शनार्थ रविवार को धूमधाम से रवाना हुआ जो 120 किमी सुदूर पैदल यात्रा कर 15 अक्टूबर शाम तक गाजण माता धर्मधारी पहुंचेगा। नगरवासियों व प्रबुद्धजनों ने राव व परिहार परिवार पैदल श्रद्धालुओं का पुष्पहार व पुष्प बरसाकर स्वागत किया।
बारली सादड़ी राव, परिहार परिवार से पार्षद नारायण राव, एडवोकेट प्रफुल्लसिंह, ललित, प्रवीण, प्रदीप, सज्जन, करण, नारंगीदेवी, दुर्गादेवी, गीता, कमला, सरोज सहित 51 पैदल यात्रियों का पैदल श्रद्धालुओं का एकत्रीकरण हुआ। माता महाकाली व शीतला माता की पूजा-अर्चना व प्रसादी बाद भगवा ध्वज के साथ सादड़ी से गाजण माता दर्शनार्थ एवं विश्व शांति, आपसी भाईचारे
की प्रार्थना लेकर धूमधाम से पैदल संघ रवाना हुआ। भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा, मनोहर चौहान, जोगेंद्र सोयल, विनोद मेघवाल, मोतीलाल राव, पन्नालाल, नरेश परमार, कृष्ण कवाड़िया, भोपतसिंह सहित बड़ी तादाद में प्रबुद्धजनो ने पैदल संघ श्रद्धालुओं का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
एड वोके ट प्रफुल्लसिंह ने बताया कि कालका माता मंदिर सादड़ी से सुबह 6 बजे 51 यात्री रवाना हुए। श्रद्धा व भक्ति से झूमते नाचते गाते रवाना हुए जो नाडोल, दुठारिया, हेमावास, पाली होकर 15 अक्टूबर को गाजण माता धर्मधारी पहुंचेगे। गाजण माता की पूजा- अर्चना, महाप्रसादी कर गणतव्य के लिए रवाना होंगे। संघ प्रस्तावित रास्ते के ग्राम्यांचल से राव व परिहार समाजबंधुओं का कारवा जुड़ता जाएगा।