संपूर्ण भारत में चार्टर्ड
अकाउंटेंट की परीक्षा में दूसरा
स्थान प्राप्त करने वाली जैन
समाज का गौरव वृद्धि करने वाली
निष्ठा बोथरा को बहुत-बहुत
शुभकामनाएं.
गुवाहाटी के छापर निवासी
सुश्री निष्ठा बोथरा ने पूरे भारत में
चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर समूचे छापर का नाम
स्वर्ण अक्षरों में लिखा है तेरापंथ सभा प्रवक्ता प्रदीप सुराणा जी ने
बताया कि स्वर्गीय सुभाष जी एवं संगीता जी बोथरा की पुत्री सुश्री निष्ठा
बोथरा ने यह कीर्तिमान स्थापित कर अपने दादाजी स्वर्गीय पूनम चंद
जी बोथरा एवं परिवार का नाम तेरापंथ समाज में गौरवान्वित किया है।
संपूर्ण जैन समाज निष्ठा की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल
भविष्य के लिए मंगलकामना करते हैं।
जैन समाज की गौरव निष्ठा बोथरा

Leave a comment
Leave a comment