संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108
श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम
प्रभावक शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी
महाराज के 9 दिन के निर्जला उपवास के
बाद भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र सागर में पधारना
हुआ।
मुनि श्री ने 9 दिनों से एक बूंद जल
भी ग्रहण नहीं किया है धन्य है ऐसे दिगंबर
साधु जो सच में इस पंचम काल में चतुर्थ
काल जैसी चर्या का पालन कर दुनिया
का चमत्कृत कर रहे है।
भाग्योदय तीर्थ सागर में विराजमान युग शिरोमणि आचार्य
भगवन गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य एवं
आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के संघस्थ महातपस्वी
सौम्यमूर्ति वात्सल्य रत्नाकर मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने
भी 9 उपवास किया जो अनुमोदनीय है। ऐसे महा मुनिश्वर आराध्य
गुरुदेव श्री विमल सागर जी महाराज के चरणों में कोटिश नमन.…
भागोद्य तीर्थ में मुनि विमलसागर म. सा. का आगमन

Leave a comment
Leave a comment