सादड़ी – कस्बे के समीप वर्ती सादड़ी घाणेराव रोड पर
ब्रह्माकुमारी संस्थान की और से संचालित राजयोग एजुकेशन एंड
रिसर्च फाउंडेशन के अथक प्रयास के बाद राज्य सरकार ने क्षेत्र में
पर्यटकों को बढ़ावा देने के मुख्य उदेश्य से संस्थान को करीब चार
हेक्टेयर जमीन भेंट करी साथ ही घाणेराव सरपंच संतोष चंद्रशेखर
मेवाड़ा ने तीन बीघा जमीन संस्थान को भेंट करी. संस्थान की और से
इस भूमि पर पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के उदेश्य से
विशाल कल्याण सरोवर का निर्माण करवाया जा रहा है. जो क्षेत्र में
पर्यटकों को आकर्षित करेगा साथ ही आने जाने वाले पर्यटकों को
अत्यंत शांत एवं सौन्दर्य पूर्ण वातावरण का अनुभव प्राप्त होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चार हेक्टेयर जमीन पर निर्माणाधीन
कल्याण सरोवर में मुख्य रूप से मानव कल्याण, पर्यावरण संवर्धन
और मनमोहक वतावरण उत्पन्न करना है. सस्थान की और से इसी
भूमि पर करीब 5000 वृक्ष रोपण का कार्य भी जारी है. ब्रह्माकुमारी
परिवार इस मानव कल्याण परियोजना में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहा है।
निर्माणाधीन विशाल कल्याण सरोवर में संस्थान की और से
मुख्य प्रवेश द्वार के सामने 70 फ़ीट ऊँची शिवलिंग की प्रतिमा
स्थापित की जाएगी, साथ ही शिवालय के मध्य अष्टगुणों से निर्मित
शिव बाबा की प्रतिमा लगाई जाएगी, जो पर्यटकों को सरोवर में प्रवेश
करते ही ईश्वरीय शक्ति का अनुभव करवाएगी. साथ ही अष्टधाम,
पिरामिड, मैडिटेशन रूम, यौगिक खेती, दीवाइन कळचरल, गुलजार
हॉल भी पर्यटकों को प्रभावित करेंगे. ब्रह्माकुमारी संस्थान की और से
बी के सुचिता ने मानवकल्याण परियोजना में ज्यादा से ज्यादा
भामाशाओ से सहयोग की अपील किया हैं।
सादड़ी में बनेगा विशाल कल्याण सरोवर

Leave a comment
Leave a comment