सादड़ी – राणकपुर कार्मिकों की कार्यशैली से नाराज व्यापारियों में आक्रोश गहरा गया. उन्होंने कार्मिकों को घेरकर पालिका विरुद्ध नारेबाजी की. कार्मिक विकास शुल्क के नाम से राशि वसूल रहे थे. व्यापारियों द्वारा रसीद नहीं कटवाई गई तो रिक्शा में सामान भरने लगे. इससे व्यापारी नाराज हो गए.
पालिका सफाई कार्मिक रोशनलाल व ठेकेदार कार्मिक राकेशकुमार माली मैन बाजार पहुंचे. दुकानों के बाहर चबूतरों पर रखे सामान को देख एक – एक व्यापारी को विकास शुल्क के नाम रसीद थमाने लगे. इससे कुछ व्यापारी जो दुकान बाहर सड़क पर बैठ अपने परिवार का गुजर बसर कर दो जून रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं, उनसे विकास शुल्क नाम से वसूली पर व्यापारियों में आक्रोश पसर गया.
पालिकाकार्मिकों को घेरकर नारेबाजी करने लगे. कार्मिक विरोध बढ़ता देख मोटरसाइकिल पर बैठ रवाना होने लगे. पार्षद संजय बोहरा, पार्षद मांगीलाल गहलोत, पार्षद ओमप्रकाश बोहरा ने इसे गलत बताया. पालिका अधिशासी अधिकारी से बात कर समाधान निकालने का भरोसा दिलाया.