नाडोल – सरथुर गांव में नीलकंठ पर्वत पर स्थित श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सातवीं वर्षगांठ के उपलक्ष में नरेंद्र भाई
नाथाराम चौधरी लच्छेटा परिवार व 36 कौम सरथुर ग्रामवासियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय सरथुर मेला महोत्सव का भव्य आयोजन धूम धाम के साथ संपन्न हुआ. जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहें.
वहीं स्थानीय रहवासियों सहित बड़ी संख्या में प्रवासी बंधु उपस्थित रहें. आयोजन के प्रथम दिन एक शाम श्री दुदेश्वर महादेव के नाम विशाल भक्ति संध्या का आयोजन हुआ. जिसमें सुप्रसिध्द भजन गायक शंकर टाक, दीपक राठौड़ व गायिका अनिता जांगिड़ ने भोलेनाथ भंडारी, म्हारो नाथ असली रे म्हारो शंकर अमली जैसे शानदार भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देते हुए देर रात तक भक्तों को झूमने पर मजबूर किया. कार्यक्रम का मंच का कुशल संचालन डॉ. प्रवीण वैष्णव द्वारा किया गया.
दो दिवसीय सरथुर मेले में स्थानीय निवासियों ने मेले में लगे अलग- अलग ठेलों पर जाकर खरीददारी की तो वहीं तेज धूप होने के कारण नींबू शरबत की दुकान पर भीड़ दिखाई दी. दो दिवसीय सरथुर मेला महोत्सव को सफल बनाने को लेकर सरपंच गोविंद पुरी गोस्वामी, प्रेम पुरी, प्रमोद चौधरी, चंपालाल बोराणा, हरीश कुमावत, कैलाश चौधरी, मोहन मेवाड़ा, हीरा भाई, आनंद चौधरी, प्रेम चौधरी, उगम सिंह, महेंद्र पूरी सहित 36 कौम के ग्रामवासियों के पास आयोजन की सभी व्यवस्थाओं का सफल संचालन किया.