जयपुर | राजपूत सभा भवन में चार दिवसीय महिला स्वावलंबन दीपावली प्रदर्शनी-मेले के तहत महिलाओं को मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसमें महिलाओं द्वारा स्व:निर्मित उत्पादों की विक्रय एवं प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी समन्वयक हेमेन्द कुमारी के अनुसार मेले में 23 स्टॉल लगी है। इस प्रदर्शनी में आकर्षक राजपूती पोशाक-परिधान, आभूषण,हैण्ड पेंटिग, लैदर बैग्स व सजावटी सामान की स्टॉल लगाई है।
राजस्थानी गीत-संगीत, घूमर, मेहन्दी, मांडना, ईनामी कूपन, लकी ड्रॉ, खेल प्रतियोगिताएं एवं पारितोषिक वितरण आदि अनेक रोचक कार्यक्रम आयजित होंगे। स्वावलंबन महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए राजपूत सभा अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई सदित अन्य लोग मौजूद रहे।