मुंबई – दी प्लास्टिक एक्सपोर्ट प्रमोशन कॉउन्सिल द्वारा देश की अग्रणी पेन निर्माता कंपनी को टॉप एक्सपोर्ट एक्सिलेन्स अवार्ड 2021-22 एवं 2022-23 से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड कंपनी के चैयरमेन खूबीलाल राठौड़ एवं डायरेक्टर विमलचंद राठौड़ को महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम रमेश बैंस के हाथों नेस्को गोरेगांव में आयोजित भव्य कार्यक्रम में दिया गया.
फ्लेयर देश की सबसे ज्यादा 2021-22 और 2022-23 लेखन उपकरण निर्यात करनेवाली कंपनी हैं. विश्व के करीबन 90 से अधिक
देशों में कंपनी 1980 से निर्यात कर रही हैं. लंबे समय से यह कंपनी उच्चतम निर्यात करनेवाली कंपनी हैं. ज्ञात रहे कि फ्लेयर हाल ही में शेयर बाजार में लिस्टेड हुई हैं.