सादड़ी। कस्बे के समीपवर्ती अरावली की वादियों में स्थित आराध्यदेव भगवान परशुराम महादेव जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों प्रशासन की अनदेखी के चलते पूरी तरह से खड्डों में तब्दील हो गई है। श्रावन महीने में आराध्य देव के दर्शन करने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु दर्शन को आते है। ऐसे में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से लाखों श्रदालुओंको होने वाली भारी परेशानी को नजर अंदाज किया जा रह है। प्रशासन आने जाने वाले श्रदालुओंके लिए सड़क नवीनीकरण का कार्य स्वीकृति होने के बाद भी शुरु नहीं करवाने से स्थानीय जनता में भारी रोष व्याप्त है। ऐसी टुटी सड़कों से राहगीरों का जाना किसी खतरे से खाली नहीं हैं। खड्डों में तब्दील हो चुकी सड़क के चलते दुर्घटना की हमेशा संभावना बनी रहती है।
समय रहते नहीं किया सुधार तो आंदोलन
कस्बे से श्रावण महीने में प्रति दिन भगवान परशुराम महादेव के दर्शन को जाने वाले श्रदालु गोविन्द मीना, दिलीप सोनी, भीमा राम चौधरी, मनोहर सुथार, नरेश तंवर, पनालाल माली, महेंद्र देवड़ा, शंकर देवड़ा, सोहनलाल प्रजापत, हरीश प्रजापत, नारायण राव, प्रफुल राव, मुकेश गर्ग, हीराराम घाची आदि ने टूटी सड़क मार्ग से आने जाने में होने वाली परेशानी को लेकर कई मर्तबा सम्बन्धित विभाग को अवगत करवाया। लेकिन विभाग ने आज तक कोई समाधान उचित नहीं समझा। ऐसे में श्रदालुओंने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि अगर समय रहते सार्वजनिक निर्माण विभाग परशुराम महादेव सड़क मार्ग का सही करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं करता तो सादड़ी की जनता उग्र आंदोलन करेगी।
जनता को झेलनी पड़ रही परेशानी
सादड़ी से राजपुरा जाने वाली ३ से ५ किलोमीटर की सड़क निर्माण का सार्वजनिक निर्माण विभाग ने टेंडर भी जारी किया है। उसके बाद भी सड़क मार्ग पर कार्य शुरु कर हजारों श्रद्धालुओं के सफर को आसान करना विभाग को जरुरी नहीं लग रहा है। इन दो महिनों में ही सबसे ज्यादा आवागमन इस सड़क मार्ग पर होता है। उसके बाद भी विभाग अपनी लापरवाही से बाज ना आकर निर्माण कार्य शुरु करवाने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है।
बाइकरों के लिए चुनौती भरा सफर
भगवान परशुराम महादेव के दर्शन करने को श्रद्धालुओं का मोटरसाइकल पर जाना इन दिनों किसी चुनौती भरे सफर से कम नहीं हैं। बारिश के कारण टूटी सड़कों पर कीचड़ होने से सफर और भी मुश्किल हो गया है। मोटरसाईकल सवार अक्सर इस टूटीफूटी सड़क पर हादसे का शिकार हो रहे है। लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के शिथिल रवैये के चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।