श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मित्र मंडल भायंदर – मीरा रोड द्वारा भायंदर में नित नये आयोजनों द्वारा जन मन के मानस पटल पर अंकित एवं जिनशासन में कार्यदक्ष, कार्यक्षमता का उदाहरण बन चुका है. मंण्डल एक बार फिर दिनांक २६/०३/२०२४ मंगलवार को प.पु.आचार्य भगवंत सागरचंद्र सागर सुरीजी म.सा.की निश्रा में मोबाईल जलसेवा प्याऊ का उद्घाटन भायंदर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मे संपन्न हुआ.
सबसे पहले आचार्य भगवंत ने अपने मुखारविंद से मांगलिक सुनाकर वहाँ पर उपस्थित सभी गणमान्यों को मोबाईल जल सेवा का महत्व समझाया.
ततपश्चात मिरा – भायंदर भाजपा के जिल्हा अध्यक्ष श्री किशोरजी शर्मा एवं वहाँ आमंत्रित सभी अतिथियों के साथ मोबाईल जलसेवा प्याऊ का जोरदार (उद्घाटन कीया गया) इस मोबाईल जलसेवा प्याऊ के मुख्य लाभार्थी मातुश्री चंद्रावती बेन फूलचंदजी शाह परिवार कोसेलाव निवासी हाल कालाचौकी वालों ने प्राप्त कीया. श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मित्र मंण्डल की ओर से लाभार्थी परिवार की खूब -खूब अनुमोदना कीया गया.
आप को बता दें कि श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मित्र मंण्डल १८ वर्षो से अखंड पुण्यधाम / लोढ़ाधाम की यात्रा हर शनिवार को करवा रहा है. उसी कड़ी में आज ये मोबाईल जलसेवा प्याऊ का उद्घाटन भी किया गया.
इस अवसर पर मिरा भायंदर के पूर्व सभापति ध्रुवकिशोरजी पाटिल, नगरसेवक भगवतीजी शर्मा, नगरसेविका सुनिताजी जैन, पूर्व नगरसेवक डा@. रमेशजी जैन के साथ, बावन जिनालय जैन संघ के ट्रस्टी श्री दिनेशजी तातेड़, बालाजी नगर १५० फीट जैन संघ के ट्रस्टी श्री भुपत भाई शाह, बालाजी नगर फेडरेशन के आशीष भाई जैन, सीमंधर स्वामी जैन संघ के ट्रस्टी श्री किशोर भाई जैन, दिलीप भाई जैन, नितेश सर, वैंकटेश पार्क जैन संघ के ट्रस्टी श्री राजू भाई पुनमिया, चिंतामणी जैन संघ से श्री महेंद्रजी मेहता, जैन एलर्ट ग्रुप के अध्यक्ष श्री पीयूष भाई धामी, समाजसेवी परेश भाई शाह, मनीषभाई दोषी, नाकोड़ा फाउंडेशन के श्री महेन्द्रजी जोधावत, भैरव रत्न संजयजी रांका, समाजसेवी दिनेशजी पारेख, भाजपा वेस्ट मंडल के अध्यक्ष श्री राजेन्द्रजी चांडक, श्री रामचंन्द्रजी जोशी, श्रीमती हेमलताजी जोशी के साथ समाज के तमाम गणमान्य ने अपनी उपस्थिती प्रदान की.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंण्डल के सभी सदस्यो का दिल से आभार.