खिंवाड़ा-स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के लापी व नया गांव में अझात चोरों ने दिनदहाड़े दो घरों के ताले तोड़कर नकदी व आभूषण पार करने के दो अलग-अलग मामला दर्ज हुए हैं. इस बीच पुलिस को अझात चोरों की भनक पर खिंवाड़ा थाना पुलिस के मुख्य आरक्षक प्रमेन्द्रसिंह मय पुलिस टीम दिवेर नाल में पीछे लग गए, लेकिन चोर हाथ नहीं लगे.
खिंवाड़ा थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि लापी निवासी देवीदास पुत्र नारायणदास वैष्णव ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि अपने काम के लिये देसूरी गया हुआ था. इस बीच उसकी पत्नी व पुत्र भी घरेलू कार्य को लेकर घर पर ताला लगाकर देसूरी चले गए. देसूरी से वापस गांव आए तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं.
घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था. कमरे में जाकर देखा तो अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे. अलमारी में रखे हुए एक लाख पचास हजार रुपए, चार तोला सोने के व साढ़े चार किलो चांदी के आभूषण नदारद थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोई अझात चोर चोरी कर ले गए.
इसी तरह थाना क्षेत्र के नयागांव में भी अझात चोरों ने विनोद माली के घर पर भी ताले टूटने की वारदात हुई. उधर, पुलिस को अझात चोरों के बारे में सुराग मिले कि नयागांव- दिवेर मार्ग से निकले हैं. जिस पर पुलिस ने पीछा शुरु कर दिया, लेकिन चोर पुलिस के हाथ नहीं लगे. खिंवाड़ा पुलिस ने दोनों मामले दर्ज किये गये.