रेवदर – समीपवर्ती पोसितरा गाँव में गुरुवार रात्रि महाराणा प्रताप विराट जयन्ती महोत्सव पर भक्ति रस व वीर रस भजन संध्या का आयोजन बड़े ही धूनधाम के नक्की झील तालाब में सम्पन्न हुआ. जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने शिरकत की. कार्यक्रम में भामाशाह अजयराज पुरोहित की ओर से घर-घर न्यौता देने के बाद पांडाल भीड़ से खचाखच भरा नजर आया.
कार्यक्रम का सफल आयोजन बनाने के लिए हर एक कार्यकर्ता तन मन से जुटा रहा. कार्यक्रम को लेकर भामाशाह की ओर से नक्की झील तालाब गाँव व भामाशाह की ओर से निर्मित सर्किलों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया. भक्ति रस कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना के साथ शुरु की. इसके बाद आयोजित भक्ति रस कार्यक्रम में उपस्थित भक्त जनों ने देर रात तक नृत्य करने का आनंद उठाया. वही कार्यक्रम में कलाकार छोटू सिंह रावणा का महाराणा प्रताप की प्रतिमा व केसरिया शाल ओढाकर स्वागत किया गया. वही भामाशाह अजयराज पुरोहित ने सिरोही की तलवार भें टकर अभिनंदन सत्कार किया. मंच संचालन कमलेश पुरोहित द्वारा किया गया.
कार्यक्रम के दौरान ये विशिष्ट अतिथियों व
विशेष सहयोगी रहे मौजूद
महाराणा प्रताप विराट जयंती महोत्सव समारोह में मंछाराम पुरोहित, विजयराज पुरोहित, उदयराज पुरोहित, नटवरलाल पुरोहित, भरत पुरोहित, धीरज, डॉ मोहन श्रीमाली, दीपेन्द्र सिंह पीथापुरा, हिदाराम, देवासी, हरिसिंह देवडा, दलपत सिंह, मफतलाल माली, डायालाल दवे, जेताराम चौधरी, शेतान सिंह देवड़ा, राजेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, सूरजपाल सिंह, गोवर्धन सिंह, महेंद्र कुमार मीठालाल, खंगारराम वाण, सरेदान, चुन्नीलाल, मोहनलाल वीरचंद, धनपाल सिंह, झालाराम, नरेंद्र कुमार, शांतिलाल, अजयपाल, खेताराम, कालूराम, विजयराज, दिनेश पुरी, सवाराम, रणछोडराम, पारस कुँवर देवडा सहित उपस्थित रहे.