पाली – जैन समाज की सर्वोच्च संस्था श्री संघ सभा बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से चुनाव कराए गए. इसमें अध्यक्ष रमेश मरलेचा, सचिव उत्तमचंद मुथा, कोषाध्यक्ष रमेश सांड, सहसचिव सज्जन धारोलिया को चुना गया.
श्री संघ सभा के निवर्तमान सचिव कांतिलाल संखलेचा ने बताया कि श्री संघ सभा कार्यकारिणी की बैठक श्री संघ सभा भवन बागर मोहल्ला में हुई जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया.
बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव ने सामाजिक नियमों की पालना एवं निर्माणाधीन श्री संघ सभा भवन को सभी के सहयोग से पूरा करने को अपनी प्राथमिकता बताया.