पाली के रानी में तीन युवकों ने एक रेस्टोरेंट में घुसकर संचालक को बुरी तरह पीटा और तोड़फोड़ की घटना रेस्टोरेंट में लगे सिसिटीव्ही कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना पाली जिले के रानी की है. रात करीब 11 बजे फिल्मी स्टाइल में बेखौफ तीन युवक केनपुरा रोड स्थित रसराज रेस्टोरेंट में घुस गए.
रेस्टोरेंट संचालक ताराचंद माली से गाली – गलौज करने लगते हैं और फिर ताबड़तोड़ उन पर लाठी से हमला कर देते है. मौके पर खड़े कुछ लोग उन्हें छुड़ाने का प्रयास करते हैं. लेकिन बदमाश उनके काबू में नहीं आते. बड़ी मुश्किल से लोग ताराचंद माली को छुड़ाकर ले जाते है. लेकिन बदमाश रेस्टोरेंट के बाद खड़े होकर उन्हें धमकाते है. लेकिन उन्हें कोई टोकने की हिम्मत नहीं करता. मामले में एस एच ओ रानी पन्नालाल का कहना है कि घटना को लेकर घायल ताराचंद माली की पत्नी रेखा देवी ने रिपोर्ट दी.
जिसमें हंसमुख मेवाड़ा पुत्र छोगाराम मेवाड़ा, समीर पुत्र यासीन छीपा और अशोक पुत्र केसाराम गुर्जुर पर रेस्टोरेंट में घुसकर उसके पति को जान से मारने की नीयत से लाठी से हमला करने लगे. उसने रेस्टोरेंट में तोड़-फोड़ और घर आकर उन्हें धमकाने और नाबालिग बेटियों के सामने गाली – गलौज कर उनकी लज्जा भंग करने की
रिपोर्ट दी. मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की.