जेतपुरा – श्री विजय वल्लभ साधना केन्द्र, जेतपुरा (जिला पाली) में श्री आत्म वल्लभ समुद्र फाउंडेशन, जेतपुरा के ट्रस्ट मंडल की बैठक आचार्य नित्यानंद सूरीश्वर म.सा.की निश्रा में संपन्न हुई, जिसमें ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारियों ने स्वेच्छा से अपने पदों से त्यागपत्र देकर नई नियुक्ति करने का आग्रह किया.
नई कार्यकारिणी में संरक्षक पीलूलाल डी. सुराणा (बालराई), चेयरमैन दिलीप सुराणा (बालराई), अध्यक्ष महेन्द्र वी. मेहता (खौड), उपाध्यक्ष प्रकाशचंद एम.मेहता (खौड), मोतीलाल एम. शाह (जवाली), सचिव प्रकाशचंद एम. घनेसा (गुडाएंदला), सह सचिव कांतिलाल जी. बोहरा (पाली), कोषाध्यक्ष मुनेवरराज पी. मोदी (पाली), सहकोषाध्यक्ष जसवंत वी मेहता (खोड) की नियुक्ति की गई.