श्री सादड़ी (राणकपुर) जैन संघ पुणे के तत्वाधान में 14 अप्रैल 2024 को मुकुंद नगर पुणे में Seminar on Financial Investment का आयोजन किया गया. देश के जबरदस्त विकास में हमारे समाज की युवा पीढ़ी किस प्रकार से लाभान्वित हो सकती है और हमारे संघ परिवार के सदस्य किस प्रकार इसका लाभ उठा सकते है इस उमदा लक्ष्य के साथ इस सेमिनार का आयोजन किया गया था.
संघ के अध्यक्ष श्री सुभाषजी परमार, कोषाध्यक्ष श्री कुमारपालजी सोलंकी एवं सचिव श्री अमितजी मुथा एक लम्बे समय से इस विषय पर कुछ विशेष कार्यक्रम करने के लिए अत्यंत हि उत्सुक थे. इसका कारण भी इस बात पर से समझ में आता है की काफी बडी संख्या में लोगो ने इस सेमिनार के लिए रजिस्टर किया और पुरे 4 घंटे पश्चात आखरी तक बैठकर गौरपूर्वक सुना. श्रोताओं में महिला वर्ग और युवा वर्ग की संख्या अत्यंत प्रशंसनीय व अकल्पनीय थी.
संघ के सदस्य श्री राजेश बाबुलालजी ओसवाल (पुनमिया) की फर्म श्री वल्लभ इन्वेस्टमेंट ने इस पुरे कार्यक्रम का प्रयोजन एवं सचांलन संभाला था. इस कार्यक्रम में शेरखान के विशेषज्ञ श्री गौरव दुआ एवं श्री इंद्रनील मालिक ने अपने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये. गौरतलब है कि शेरखान की पेरंट कंपनी BNP PARIBAS फ्रांस की सबसे बडी बैंक है और युरोप की सबसे बडी बैंकों मेंसे एक है. संघ की तरफ से प्रमुख श्री सुभाषजी परमार, कोषाध्यक्ष श्री कुमारपालजी सोलंकी एवं सचिव श्री अमितजी मुथा ने सारे वक्ताओं एवं प्रायोजकों का बहुमान किया.
श्री वल्लभ इन्वेस्टमेंट के डायरेक्टर श्री राजेश बाबूलालजी ओसवाल (पुनमिया) ने बताया की स्टॉक मार्केट वास्तव में अनेक सेक्टर की कंपनीयोंमें काम करने का एक प्लेटफोर्म है. स्टॉक मार्केट के जरिये आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी उभरते सेक्टर की कंपनीयों में अपना पैसा लगा भी सकते है और जब चाहे निकाल भी सकते है.
मोदी सरकार के अमृत काल के लक्ष्यों को ध्यान में रखके देश में जिन भी सेक्टर में बड़ा मुनाफा कमाने का अवसर हो उन सेक्टर की कंपनीओं में पैसे निवेश करके हम भी देश के आर्थिक विकास का सीधा-सीधा लाभ ले सकते है. स्टॉक मार्केट में Multiple Sectors, Multiple Opportunities, Multiple Growth का हम फायदा ले सकते है.
उन्होंने बताया की किस प्रकार से श्री वल्लभ इन्वेस्टमेंट में अपने क्लाइंट्स को इस बड़े अवसर का फायदा लेने में सहायता करते है एवं समय-समय पर उन्हें सही मार्गदर्शन भी देते है. श्री वल्लभ इन्वेस्टमेंट के डायरेक्टर श्री राहुल जुगराजजी जैन (खाटेड़) ने कंपनी की सेवाओं के बारे में बताया. वे स्टॉक मार्केट में पैसा कमाने को इच्छुक लोगों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम्स का संचालन करते है.
उन्होंने बताया कि किस प्रकार स्टॉक मार्केट में काम करना किसी भी व्यक्ति के लिए अत्यंत ही आसान और सुविधाजनक होता है. फिर चाहे वो एक कॉलेज का छात्र हो या 65 वर्ष के निवृत बुजुर्ग या फिर अनेक जवाबदारियों से घिरी हुए एक भारतीय महिला. उन्होंने विशेष इस बात पे भी जोर दिया कि 5-FREEDOM स्टॉक मार्केट को भारतीय महिलाओं के लिए अत्यंत ही सुलभ बना देता है.
एक भारतीय महिला अपने किचन टेबल से स्टॉक मार्केट में काम करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकती है न उन्हें अपने घर से बाहर कही जाने की जरुरत है, न किसी तय समय पर काम करने की जरुरत है, न किसी के आलम्बन की जरुरत है और न कोई बड़ी पढाई लिखाई करने की जरुरत है. स्टॉक मार्केट आपको पैसे कमाने के इतने बड़े अवसर देता है एकदम आसान और सुविधाजनक तरीके से. बस आवश्यकता होती है सही तरीका जानकर समज़कर और महारत हासिल करके काम करने की.
स्टॉक मार्केट एक मेन बीझनेस या सेकंड सोर्स ओफ ईन्कम हो सकता है या फिर सेवींग एंड रिटायरमेंट प्लानींग पोर्टफोलीयो बनाने का जरीया भी हो सकता है. श्री वल्लभ इन्वेस्टमेंट में अपने पार्टिसिपेंट्स को पुरे एक वर्ष तक संपूर्ण प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देकर एक निपुण स्टॉक मार्केट विशेषज्ञ बनने में सहायता की जाती है.
संघ समिति के सदस्य श्री किशोर मेहता, श्री भरत राठोड, श्री ललित पुनमिया, श्री अक्षय बाफना, श्री धीरज परमार, श्री खुशपाल पोरवाल, श्री जयेश संकलेचा एवं श्री अनीक शाह ने रजिस्ट्रेशन, कार्यक्रम स्थल एवं भोजन की व्यवस्था का संपूर्ण बीड़ा संभाल कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.