जालोर – जालोर के बागरा थाना क्षेत्र के बाकरा गांव निवासी राजाराम पुत्र समाराम जाति मेघवाल ने अपनी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री की शिकायत को लेकर दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया. पीड़ित ने अपनी जमीन पर फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर के सामने धरना दिया.
वहीं एडीएम से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की राजाराम ने बताया-बाकरा गांव में उसकी 0.91 हैक्टर खातेदारी कृषि भूमि हैं. वह रजिस्ट्री ऑफिस में एक दिन भी नहीं गया. लेकिन रजिस्ट्री के लिए मैंने स्टाम्प नहीं खरीदे और रजिस्ट्री पर मेरा अंगूठा भी नहीं हैं. मैंने मेरी जमीन बेचान नहीं की और न ही रुपये लिए. इसके बाद भी बाकरा निवासी सलीम पुत्र अली, खरीदार रेवतड़ा जीणाराम पुत्र लताजी मेघवाल व जालोर के आसनपोल निवासी इमरान पुत्र जूमुमिया ने मिलकर षड़यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी कर नकली रजिस्ट्री को असली बताकर मेरी संपति अपने नाम करवाकर हड़प ली.
इस मामले की बागरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. आरोपियों के द्वारा मेरे व मेरे दो पुत्र भानाराम, हमाराम के विरुद्ध एक लड़की से छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया हैं. साथ ही हमें बार-बार मारने की धमकी दी जा रही हैं. इसकी निष्पक्ष जांच करा कर कारवाई की मांग को लेकर हम सभी धरने पर बैठे हैं और एडीएम को ज्ञापन सौंप कर न्याय दिलाने की मांग की हैं.