कोयंबतूर श्री गोडवाड़ जैन संघ के तत्वावधान में श्री गोडवाड़ जैन सेवा मंडल द्वारा नगरवासियों के लिए दिसम्बर २४ से ४ जनवरी २५ तक हवाई, सड़क मार्ग से ये यात्रा संपन्न होगी.
एक समारोह में श्री गोडवाड़ जैन संघ के अध्यक्ष गौतम सियाल ने प्रथम आवेदन प्रदान कर यात्रिकों के लिए प्रक्रिया को प्रारंभ किया. समारोह में श्री गोडवाड़ जैन संघ के उपाध्यक्ष दीपक बंबोली, सचिव अरुण बाफना कोषाध्यक्ष तरुण रांका व सहकोषाध्यक्ष अशोक कंकुलोल की उपस्थिति रही.
श्री गोडवाड़ जैन सेवा मंडल के कप्तान संजय छाजेड़, उप कप्तान हितेश बंबोली व कोषाध्यक्ष संदीप पुनमिया की अगुवाई में कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा यात्रा को सुगम बनाने का कार्य शुरु हो चुका है.
आवेदन शुरु होने के एक घंटे में ही संपूर्ण टिकट समाप्त हो गए है. श्री गोडवाड़ जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष जयंतीलाल बाफना ने संघ को आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की है.
सेवा मंडल के कप्तान संजय छाजेड़ ने कहा की यात्रा कोयंबतूर से शुरु होकर दिल्ली, हस्तिनापुर, चंदीगढ़, लुधियाना, जिरा, कांगड़ा, अमृतसर, वैष्णोदेवी, पटनीटॉप होकर पुनः दिल्ली से कोयंबतूर तक होगी.