सादड़ी-राणकपुर सादड़ी बांध पर सैलानियों की सुविधार्थ प्रस्तावित सुविधाएं ड़ेढ़ दो साल बाद भी पूर्ण नहीं हुई. न सुविधाए सुचारु हो पाई. आज भी नाकारा हालत में खुली व बन्द पड़ी है. यह शौचालय व मूत्रालय निर्माण कार्य पर्यटन विभाग द्वारा निर्माण एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग से करवाया गया था.
उपखण्ड क्षेत्र के सबसे बड़े राणकपुर / सादड़ी बांध ओवरफ्लो होने पर यह सैलानियों की आवाजाही रहती है. वर्षापर्यंत देशी विदेशी पर्यटक यहां पहुचते हैं. जिनकी सुविधार्थ पर्यटन विभाग द्वारा दीवार के सहारे चट्टान पर बैठक की कुर्सियां लगवाई गई.
आवाजाही के चढ़ाई वाले मार्ग पर निर्माण एजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग से पर्यटन विभाग ने ड़ेढ़ दो साल पूर्व सैलानियों की सुविधार्थ शौचालय – मूत्रालय की सुविधाएं बनवाई. अब तक मात्र इस निर्माण का ढांचा पूर्ण हुआ. शौचालय अधूरा बना खुला पड़ा है. जिसमें पानी की कोई सुविधा नहीं है. मूत्रालय वाले में बन्द पड़ा है.