उदयपर। राजस्थान का उदयपुर संसार का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर बनकर उभरा है, ट्र ैवल प्लस लीजर रीडर्स अवार्ड ने दुनिया के टॉप २५ सबसे पसंदीदा शहरों की सूची तैयार की है,
जिसमें मैक्सिको का ओकासा पहले स्थान पर, उदयपुर दूसरे स्थान पर और मुंबई दसवें स्थान पर है। ट्रैवल प्लस लीजर ने दुनिया के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों की सूची जारी की है।