ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल और मैगजीन ट्रैवल एण्ड लीजर ने इस साल मानसून में घूमने के लिए देश के बेस्ट 11 शहरों के नामचीन लिस्ट जारी की हैं. इसमें रेनी रिट्रीट के नाम से मानसून दौरान घूमने के लिए बेस्ट जगहों के बारे में बताया गया है. इस लिस्ट में राजस्थान से उदयपुर को 6वां स्थान मिला है.
इस लिस्ट में केरल, महाराष्ट्र, तामिलनाडू के दो-दो शहर शामिल किए गए हैं. लिस्ट में दक्षिण भारत राज्यों के ज्यादा आने का कारण मानसून की एंट्री ने इन राज्यों से होना है. मानसून के दौरान इन राज्यों के पर्यटन स्थल घूमने के लिए सबसे सुंदर माने जाते हैं. राजस्थान, अरुणाचल, दीव प्रदेश को छोड़कर सारे पर्यटन स्थल पश्चिम घाट के राज्यों में स्थित हैं.
पोर्टल ने लिस्ट जारी करते हुए लेकसिटी के लिए लिखा की झीलों का रोमांटिक शहर भारत के मानसून के मौसम में घूमने के लिए एक आदर्श स्थान है. उदयपुर में मानसून के दौरान मध्यम से भारी वर्षा होती है. इससे तापमान भी काफी गिर जाता है. यहां झीलें,
बगीचे, झरने और पहाड़ियां हरी-भरी हरियाली से जीवंत हो उठती है. यात्रा के दौरान सज्जनगढ़ मानसून पैलेस, पिछोला झील में बोटिंग और सिटी पैलेस संग्रहालय घूम सकते है. अभी हाल में ट्रैवल पोर्टल थ्रिलोफिलिया ने देश के 14 बेस्ट डेस्टिनेशन में नंबर एक पर उदयपुर को बताया था.
इस लिस्ट में जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर को शामिल किया था. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि मानसून में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश के चुनिंदा ट्रैवल ब्लॉगर्स को बुलाकर मार्केटिंग की गई हैं.